ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2020 कोरोनावायरस की वजह से एक साल के टल गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की सोमवार को हुई अहम बैठक में यह फैसला लिया गया। अब यह टूर्नामेंट 2021 के अक्टूबर-नवंबर में होगा। साथ ही 2022 के अक्टूबर-नवंबर में लगातार में भी टी-20 वर्ल्ड कप होगा, इसके बाद 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भारत में होगा। टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था।
आईपीएल का रास्ता साफ जल्द घोषित हो सकता है शेड्यूल
वर्ल्ड कप टलने से अब आईपीएल का रास्ता साफ हो गया है। बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल की शेड्यूल जारी कर सकती है। बोर्ड इस साल सितंबर से नवंबर के बीच आईपीएल कराने की तैयारी कर रहा है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही कह चुके हैं कि वह चाहते हैं कि इस साल आईपीएल हो। उन्होंने कहा था कि टी-20 वर्ल्डकप को लेकर आईसीसी के फैसला आने के बाद ही आईपीएल पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कर चूका था हाथ खड़े
कोरोना से पैदा हुए हालात की वजह से यह पहले से ही माना जा रहा था कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप टल सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स पहले ही कह चुके थे कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप होना बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा था कि कोरोनावायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। ऐसे में 16 देशों की टीमों को वर्ल्ड कप के लिए एक जगह लाना चुनौती होगी। साथ ही हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि उनके खिलाड़ी सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। सीए के इस फैसले से साफ हो गया था कि वह वर्ल्ड कप कराने के मूड में नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने सीरीज के लिए अपनी 26 सदस्यीय टीम भी घोषित कर दी थी।
0 Comments
If you have any query, Please let me know