यदि आप भी एक यूट्यूबर है और ऐडसेंस के द्वारा कमाई कर रहे है, तो अब आपको अपनी वीडियो की कमाई पर देना होगा टैक्स।
यूट्यूब अब एक नया नियम लेन जा रही है यूट्यूबर्स को मेल के जरिये बताया गया है कि अब वीडियो से हुई कमाई पर अमेरिका टैक्स देना होगा। ये टैक्स अमेरिका से बाहर के यूट्यूबर्स को ही देना होगा। इस टैक्स को 1 जून 2021 से लागु किया जा सकता है। गूगल के अनुसार यूट्यूबर्स से एडसेंस में टैक्स की जानकारी मांगी जाएगी, जिससे उचित अमाउंट पर ही टैक्स कटौती की जा सके। एडसेंस में टैक्स की जानकारी देने के लिए 31 मई 2021 तक की डेडलाइन दी गयी है। टैक्स की जानकारी न देने पर कुल कमाई का 24% काट लिया जाएगा।
अगर किसी क्रिएटर ने पिछले महीने यूट्यूब से $1,00 (करीब 7300 ) कमाए, और इस $100 की कुल कमाई में से चैनल ने $10 (करीब 730 रुपए) अमेरिकी व्यूअर्स से जनरेट किए हैं। जैसे :-
1. अगर यूट्यूबर टैक्स की जानकारी नहीं देता है
नई पॉलिसी के अनुसार जानकारी न देने पर दुनियाभर से हुई कुल कमाई में से 24% तक कटौती की जाएगी। यानी जानकारी न देने पर $100 (करीब 7300) की कुल कमाई पर $24 (करीब 1750) टैक्स के रूप में काट लिए जाएंगे।
2. अगर यूट्यूबर टैक्स की जानकारी देता है और संधि लाभ (tax treaty) का दावा करता है
इस स्थिति में फाइनल डिडक्शन $1.5 (करीब 110 रुपए) का होगा, क्योंकि भारत और अमेरिकी के बीच 'कर संधि संबंध' (tax treaty relationship) है, जो अमेरिकी व्यूअर्स से हुई कमाई में टैक्स रेट को 15% तक कम कर देती है।
3. यूट्यूबर अगर टैक्स की जानकारी देता है और संधि लाभ के लिए योग्य नहीं है
इस स्थिति में फाइनल डिडक्शन 30% के हिसाब से $3 (करीब 220 रुपए) का होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कर संधि (tax treaty) के बिना टैक्स रेट यू.एस. में दर्शकों से होने वाली कमाई का 30% है।
0 Comments
If you have any query, Please let me know