Ind vs Eng 2nd Test: पहले दिन रोहित के शतक और रहाणे की फिफ्टी की बदौलत भारत अच्छी स्थिति में


भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में स्टेडियम में खेला जा रहा है।  सीरीज का पहला मैच पहले ही हार चुका है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट पर 300 रन बना लिए हैं। दिन का खेल ख़त्म होने तक ऋषभ पंत 33 रन और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर नॉटआउट हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 161 और रहाणे  ने 67 रन बनाए। वहीं, कप्तान विराट कोहली और शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच और मोइन अली ने 2-2 विकेट लिए। जबकि, ऑली स्टोन और जो रूट को 1-1 विकेट मिला। 

रोहित और पुजारा के बीच 85 रन की पार्टनरशिप

भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने मैच के दूसरे ओवर में ही शून्य पर पहला विकेट गंवा दिया। गिल को शून्य पर इंग्लैंड की ओर से अपना पहला टेस्ट मैच तेज गेंदबाज ऑली स्टोन ने LBW किया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लीच ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। रोहित और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप हुई। भारत ने लगातार दो ओवर में 2 विकेट गंवाए। 21वें ओवर में पुजारा और 22वें ओवर में कोहली आउट हुए। कोहली को पहली बार किसी स्पिनर ने शून्य पर आउट किया। उन्हें मोइन ने क्लीन बोल्ड किया।

रोहित-रहाणे के बीच 162 रन की पार्टनरशिप

 पांच नंबर पर  रहाणे के साथ मिलकर रोहित ने शतकीय साझेदारी करते हुए दोनों के लंच से चाय तक कोई  विकेट नहीं गिरने दी।चायकाल के बाद भी दोनों बल्लेबाजो ने अच्छी बल्लेबाजी की। 161 के स्कोर पर रोहित स्वीप खेलते हुए मोईन अली को कैच इसके बाद रहाणे भी 67 के स्कोर पर आउट हो गए। 

रिषभ और अक्षर क्रीज पर 

 दिन के खेल समाप्ति से पहले इंडिया के लगातार विकेट विकेट गिरे लेकिन ऋषभ और अक्षर ने फिर और कोई विकेट नहीं गिरने दी। ऋषभ पंत 33 रन और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

देर होने से पहले, आप वो काम शुरू कर दो जो आप करना चाहते हो

रोहित ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, 'देर होने से पहले, आप वो काम शुरू कर दो जो आप करना चाहते हो और आप इसमें प्रयोगात्मक नहीं हो सकते। अगर आप स्वीप करना चाहते हो तो आप स्वीप करो। हम जानते थे कि पिच कैसे तैयार की गई और हम जानते थे कि यह टर्न होगी इसलिए हमने शनिवार से पहले कुछ अच्छे ट्रेनिंग सत्र किए और जिन परिस्थितियों की उम्मीद थी, उसे देखते हुए उसी हिसाब से ट्रेनिंग की। जब आप टर्निग पिच पर खेलते हो, जहां आपको अति सक्रिय होना होता है तो आप प्रतिक्रिया करने वाले नहीं हो सकते। गेंदबाजों पर हावी होना अहम होता है और यह सुनिश्चित करना भी कि आप उनसे आगे हो। अगर यह टर्न कर रही है तो कितना टर्न कर रही है। शॉट चयन पर फैसला करने से पहले इन तरह की चीजों का ध्यान रखना होता है।'
Reactions

Post a Comment

0 Comments