एशिया कप के लिए भारतीय टीम के 16 खिलाडी

एशिया कप के लिए भारतीय टीम बिलकुल अलग दिखेगी, उसका मुख्य कारण है ICC Test Championship फाइनल मैच, जो भारत और नूज़ीलैण्ड के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 18 जून 2021  से खेला जाएगा। 

भारतीय टीम के प्रमुख खिलाडी जैसे - कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल WTC के फाइनल के लिए लिए  इंग्लैंड जाए। अब ऐसी स्थिति में एशिया कप के लिए इनकी जगह युवा खिलाडीयों को मौका मिलेगा। वो युवा टीम ऐसी हो सकती है :-

भारतीय टीम के 16 खिलाडी 

1. केएल राहुल (कप्तान)

2. शिखर धवन 

3. ईशान किशन (विकेटकीपर)

4. सूर्यकुमार यादव 

5. संजू सेमसन (विकेटकीपर)

6. श्रेयस अय्यर 

7. मनीष पांडेय 

8. पृथ्वी शॉ 

9. क्रुणाल पंड्या 

10. यजुवेंद्र चहल 

11. कुलदीप यादव 

12. राहुल चाहर 

13. शार्दुल ठाकुर 

14.  दीपक चाहर 

15. नवदीप सैनी 

16. टी नटराजन 


ये खिलाडी देंगे बल्लेबाजी में मजबूती

इस टीम की कमान केएल राहुल को मिल सकती है, इसके पहले भी विराट और रोहित की गैरमौजूदगी में ये जिम्मेदारी बखूबी ढंग से निभा चुके है। ओपनर के तौर पर शिखर धवन के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते है नं. 3 पर सूर्यकुमार यादव, नं. 4 में केएल राहुल और नं. 5 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करेंगे। निचले क्रम के लिए 6 नं. संजू सेमसन और नं. 7 पर आलराउंडर क्रुणाल पंड्या बल्लेबाजी कर सकते है। 


गेंदवाजी आक्रमण में 2 स्पिन के साथ 3 पेसर होंगे

तो वही गेंदबाजी में स्पिन गेंदवाज यजुवेंद्र चहल/कुलदीप यादव में से कोई कोई एक ही प्लेइंग XI में खेल सकते है क्योकिं क्रुणाल पंड्या स्पिन गेंदवाजी से साथ लोअर आर्डर में अच्छी बैटिंग कर सकते है। तेज गेंदवाजी की कमान शार्दुल ठाकुर के हाथों में होगी जिनका साथ नवदीप सैनी और टी नटराजन देंगे। 

शुरुआती मैचों में पृथ्वी शॉ, राहुल चाहर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और मनीष पांडेय को बेंच में बैठना पड़ सकता है। 


तो कैसी लगी हमारी टीम, यदि आपकी कोई राय हो या आपकी नज़र में कोई ऐसा खिलाडी हो, जिसे इस टीम में होना चाहिए और किसके स्थान पर आप उसे पिक करना चाहते है ? आप हमे कमेंट करके बताइये। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments